गोपालगंज, अप्रैल 27 -- थावे। एक संवाददाता जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी अवधेश दीक्षित लगातार विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। रात्रि भ्रमण के दौरान शनिवार की देर रात उन्होंने नगर थाना, नगर थाना स्थित वीएचएफ कार्यालय, जिला नियंत्रण कक्ष और थावे थाने का औचक निरीक्षण किया। एसपी के निरीक्षण से पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया और थानों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। इस दौरान एसपी ने उपस्थित पदाधिकारियों को शराब बरामदगी, विधि-व्यवस्था संधारण, थाना स्तर पर लंबित मामलों का निष्पादन और थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण जैसे विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, थावे थानाध्यक्ष हरेराम कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...