कटिहार, जुलाई 1 -- कटिहार, एक संवाददाता मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छीटाबाड़ी में कटिहार-हसनगंज बाइपास रोड पर धीरज कुमार साह को गोलियों से भूनकर की गई हत्याकांड स्थल का एसपी ने जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने घटनास्थल पर सड़क पर गिरे मृतक के खून के धब्बे को बारिकी से देखा। इसके बाद घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी काफी गंभीरता से देखा। इस क्रम में एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 अभिजीत कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन, सहायक थानाध्यक्ष विजय कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने एएसपी से कई बिंदुओं पर जानकारी ली। घटना स्थल का जायजा लेने के बाद मृतक धीरज के परिजनों से भी मुलाकात की और घटना में शामिल सभी बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। साथ ही ...