हापुड़, मई 31 -- हापुड़ संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में धौलाना व कपूरपुर थाने में तैनात दो प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया है। थाना धौलाना में तैनात प्रशिक्षु उपनिरीक्षक दीपक गौतम के कार्यों में लापरवाही बतरने की लगातार शिकायतें आ रही थी। जिन्हें बार-बार चेताया जा रहा था। लेकिन उपनिरीक्षक द्वारा लगातार कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी। इस पर एसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। इनके अलावा थाना कपूरपुर में तैनात प्रशिक्षु उपनिरीक्षक पिंकू कुमार को भी कार्य में लापरवाही के आरोप में पुलिस लाइन भेजा गया है। एसपी ने जनपद में तैनात प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों के साथ-साथ सभी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया है कि कार्य में लापरवाही न बरतने व जनता से बेहतर व्यवहार किया जाए। कार्य में लापर...