अमरोहा, जुलाई 29 -- कांवड़ यात्रा व सावन माह के तीसरे सोमवार को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहीं। सुरक्षा के लिहाज से एसपी अमित कुमार आनंद ने रविवार-सोमवार देर रात शहर के प्रसिद्ध वासुदेव मंदिर का निरीक्षण कर जलाभिषेक की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने मंदिर परिसर, प्रमुख मार्गों, पार्किंग स्थल एवं भीड़ नियंत्रण से जुड़ी व्यवस्थाओं को देखा। मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधन और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की बात कही। महिला सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता, रूट डायवर्जन व्यवस्था, मेडिकल सहायता एवं जलपान व्यवस्था जैसे बिंदुओं पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक प...