हाथरस, जून 16 -- हाथरस। देश के सबसे बड़े पुलिस बल उत्तर प्रदेश पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती में नव-चयनित आरक्षियों को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कमिश्नरेट लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षा गृह में किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा कमिश्नरेट लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस के 60,244 नव-नियुक्त नव-नियुक्त आरक्षियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रिजर्व माधव प्रेक्षा गृह में पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर देखा गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन रामप्रवेश राय, क्षेत्राधि...