बस्ती, अक्टूबर 2 -- रुधौली। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने नगर पंचायत रुधौली ने कस्बे में पैदल मार्च किया है। उन्होंने नवरात्र पर्व को लेकर विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। चौपाल लगाकर लोगों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंडालों के पास बालू और पानी भी रखे। उन्होंने बिजली के तारों के लिए विशेष प्रबंध करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जित एक साथ करें, जिससे पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद रह सके। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के तहत भय मुक्त, अपराध मुक्त समाज की स्थापना करना ही पुलिस व सरकार की प्राथमिकता है। ड्रोन व चोरी की घटनाओं को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है, इसलिए सतर्क रहें। क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत ने कहा कि समाज का काम अमन चैन कायम रखना है।...