अमरोहा, जून 1 -- शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पुलिस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। एसपी अमित कुमार आनंद ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तंबाकू और ध्रूमपान के सेवन से मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही जिले की पुलिस लाइन व सभी पुलिस थानों में भी शपथ ली गई। जिसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराना और समाज में जागरूकता फैलाना था। एसपी अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने न केवल स्वयं तंबाकू और धूम्रपान से दूर रहने का संकल्प लिया, बल्कि अपने परिवार, परिजनों और समुदाय को भी तंबाकू के उपयोग से बचाने के लिए प्रेरित करने का वायदा किया। एसपी ने तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तंबाकू के उपयोग से न केव...