बहराइच, दिसम्बर 19 -- बहराइच, संवाददाता । डीजीपी राजीव कृष्ण की ओर से एसपी रामनयन सिंह से मांगे गए स्पष्टीकरण पर गुरूवार रात स्पष्टीकरण भेज दिया गया। एसपी रामनयन सिंह ने स्पष्टीकरण में रिक्रूटों के मनोबल बढ़ाए जाने को कथा कराए जाने का हवाला दिया है। दर असल शहर स्थित पुलिस लाइन में 9 दिसम्बर से हुई कथा के शुरुआती दौर में शहर पहुंचे कथा वाचक पुंडरीक गोस्वामी को गार्ड ऑफ ऑनर देने के मामला तब गरमा गया जब भीम आर्मी सुप्रीमो व सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण के सोशल मीडिया पर ट्वीट वायरल किया था। वायरल होते ही मामले ने तो तूल पकड़ा ही, डीजीपी ने भी इस पर गंभीरता से संज्ञान गुरूवार को एसपी से जवाब तलब कर लिया था। एसपी की ओर से जारी स्पष्टीकरण में कहा गया कि 28 रिक्रूट ने अवसाद ग्रस्त होकर त्याग पत्र दिया था। उनका मनोबल बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन ...