अमरोहा, अगस्त 5 -- मंगलवार को पुलिस कार्यालय सभागार में एसपी अमित कुमार आंनद ने समस्त थाना/पेशी पर नियुक्त आइजीआरएस पोर्टल पर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। निस्तारित की गई शिकायतों की गुणवत्ता को परखा तथा समस्त आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण व समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि निस्तारण में शिथिलता बरती गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कर्मियों को आइजीआरएस पोर्टल के नए अपडेट, विधिपूर्वक अपलोड करने के तरीके के संबंध में भी जानकारी दी गई। पुलिसकर्मियों से पोर्टल पर आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा तथा समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। इस दौरान एएसपी अखिलेश भदौरिया भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...