औरैया, दिसम्बर 2 -- औरैया, संवाददाता। कोतवाली औरैया क्षेत्र में चिचौली के पास मंगलवार को उस समय इंसानियत की मिसाल देखने को मिली, जनपद भ्रमण के दौरान एसपी अभिषेक भारती ने सड़क पर घायल पड़े दंपति को देखा। उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रुकवाई और मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। एसपी ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से ओमनी वैन बुलवाई और दोनों घायलों को चिचौली अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। घायल 55 वर्षीय बबली पत्नी गुलाब सिंह और 58 वर्षीय गुलाब सिंह निवासी चिरैवा, थाना बेला ने बताया कि वे मोटरसाइकिल से दिबियापुर से अपने मायके नारायणपुर आ रहे थे। तभी पीछे से एक अज्ञात ऑटो ने टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। समय रहते गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाए जाने से दंपति की जान बच गई।

हि...