मऊ, अप्रैल 11 -- मऊ। पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को शहर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था करने और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश जारी किया। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर आर्डर बुक, भूमि विवाद, त्योहार रजिस्टर और जनसुनवाई रजिस्टर की गहनता के साथ जांच-पड़ताल किया। वहीं सीसीटीएनएस शाखा, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह बैरक का भी निरीक्षण किया। एसपी ने गैंगस्टर, गुण्डा एक्ट आदि मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी से प्रार्थना पत्रों को गंभीरतापूर्वक सुनने और निस्तारण करते हुए नियमित फीडबैक लेने का निर्देश जारी किया। साथ ही साथ थाना परिसर का भ्रमण करते हुए साफ-सफाई को उच्च स्तर का बनाए रखने का निर्देश...