बाराबंकी, नवम्बर 24 -- बाराबंकी। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने दलबल के साथ शहर के मुख्य मार्ग पर पैदल मार्च किया। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर चेकिंग भी कराई। एसपी अर्पित विजयवर्गीय दलबल के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां जीआरपी व आरपीएफ भी मौजूद रही। पुलिस टीम ने मेटल डिटेक्टर से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों पर जांच की। इसके साथ ही यात्रियों के बैग आदि खोलवा कर सामान की जांच की। साथ ही यात्रियों से पूछताछ भी की। इसके साथ बस स्टेशन व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही एसपी ने दलबल के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर पैदल मार्ग किया। इस दौरान दुकानदारों व स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। साथ ही उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिला...