भभुआ, जून 9 -- (पेज तीन) भभुआ। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने जिले के विभिनन थानों की औचक जांच कर पुलिस अफसरों को निर्देश दिया। उन्होंने थानाध्यक्षों को केस निष्पादित करने व फाइनल फॉर्म सबमिट करने में तेजी लाने को कहा। लंबित वारंट, इश्तेहार, कुर्की का मिलान अभियोजन शाखा से करते हुए निष्पादित करने का सख्त निर्देश दिया। स्पीडी ट्रायल से संबंधित कांडों की जांच की। कई पंजियों का अवलोकन किया। एसपी ने थानावार न्यूनतम व चिन्हित अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। अनुसंधानकर्तावार रजिस्ट्रेशन की स्थिति और मोबाइल एवं लैपटॉप खरीद के बारे में की जानकारी ली। बैंक की सुरक्षा को लेकर प्रबंधकों के साथ की बैठक भभुआ। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने सोमवार को बैंक की सुरक्षा को लेकर शाखा प्रबंधा के साथ बैठक की। उन्होंने बैंक प्रबंधकों को कई निर्...