मऊ, दिसम्बर 13 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने शुक्रवार को थाना सरायलखंसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण और बेहतर साफ-सफाई को लेकर सख्त निर्देश जारी किया। चेताया कि पुलिस कर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराधियों के खिलाफ प्रभावी अंकुश और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सरायलखंसी थाने का औचक निरीक्षण किया। आधे घंटे तक पुलिस अधीक्षक ने थाने का गहनता के साथ निरीक्षण किया। एसपी ने थाना परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का भी गहनता के साथ जांच-पड़ताल किया। कमियों को दूर करने को लेकर निर्देश जारी किया। सरायलखंसी थाने के औचक निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने शहर क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनि...