हाथरस, नवम्बर 27 -- हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने थाना हाथरस गेट का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। सबसे पहले यहां पर पर सलामी में लगी गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई। इसके बाद थाना परिसर में बने मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया गया। मिशन शक्ति केन्द्र पर बने रजिस्टर को भी एसपी ने देखा। कम्प्यूटर कक्ष की चैकिंग के दौरान कम्प्यूटर व अन्य उपकरणों के उचित रखरखाव और कम्प्यूटर पर केस डायरी, सीसीटीएनएस सम्बन्धी सभी फार्म समय से फीड करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित प्रार्थना पत्र, ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत अपराधियों की डाटा फीडिंग एवं डायल 112 से सम्बन्धित इवेन्ट समय से फीड करने के लिए कांस्टेबल क्लर्क-सीसीटीएनएस को निर्देशित किया गया। यहां पर शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, बैरक, मैस, शौचालय आदि क...