जौनपुर, मार्च 1 -- जौनपुर, संवाददाता पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने महकमें में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। तबादले की सूची देखकर लोग पूरे दिन चर्चा करते हुए नजर आए। एसपी ने निरीक्षक गजानंद चौबे को थाना प्रभारी बदलापुर (कार्यवाहक) से प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ, मनोज कुमार पांडेय को प्रभारी वीआईपी सेल से प्रभारी निरीक्षक बदलापुर, अरविंद कुमार पांडेय को साइबर निरीक्षक सर्किल केराकत से प्रभारी निरीक्षक महराजगंज, देवानंद रजक को साइबर निरीक्षक सर्किल बदलापुर से प्रभारी निरीक्षक रामपुर बनाया है। मुन्नाराम को साइबर निरीक्षक सर्किल केराकत से प्रभारी निरीक्षक खुटहन, विनीत राय को प्रभारी एसओजी (बीटा टीम) से प्रभारी निरीक्षक जलालपुर, घनानंद त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक जलालपुर से प्रभारी आईजीआरएस के रुप में तैनात किया गया है। सीसीटीएनएस, सीएम डैश बोर्ड...