कोडरमा, जून 14 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसपी अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन पुलिस अधीक्षक सभागार में किया गया। इस दौरान एसपी ने पिछले पांच महीनों के दौरान थाना प्रभारियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा में विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, वारंट एवं कुर्की निष्पादन, लंबित कांडों की प्रगति जैसे मुद्दे शामिल थे। एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करते हुए संबंधित अंतिम प्रतिवेदन समर्पित करें। साथ ही उन्होंने अवैध बालू, पत्थर एवं कोयला परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने और वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु विशेष निगरानी का आदेश दिया। बैठक में एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी रतिभान सिंह, डीएसपी दिवाकर कुमार समेत सभी थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अध...