किशनगंज, फरवरी 17 -- किशनगंज। संवाददाता एसपी सागर कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ शनिवार को वर्चुअल मीटिंग आयोजित की। मीटिंग के माध्यम से एसपी ने सभी थानाध्यक्षों व सर्किल इंस्पेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि गंभीर श्रेणी के दर्ज कांडों को प्राथमिकता के रूप में लेंगे। थाना आने वाले फरियादियों से बेहतर व्यवहार करेंगे। शराब बंदी कानून को और भी कारगर बनाने के लिए चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है। एसपी श्री कुमार ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि सर्किल ऑफिस और थाना की साफ - सफाई की व्यव्स्था पर विशेष जोर देंगे। साफ - सफाई आवश्यक है। वहीं बैठक में 22 से 27 फरवरी तक जिले के सभी थानों में पुलिस सप्ताह मनाया ज...