कटिहार, जुलाई 4 -- बलरामपुर, संवाद सूत्र पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने गुरुवार को बलरामपुर व तैलता थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम उन्होंने दोनों थानाध्यक्ष को अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने लंबित कांडों के जल्द से जल्द निष्पादन के लिए त्वरित कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ ही अपराधियों पर पैनी नजर रखने के साथ ही साथ दिवा एवं रात्रि गश्ती में किसी तरह की लापरवाही न बरतने को लेकर सख्त हिदायत दी। क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर भी विशेष ध्यान देने के अलावे शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया। मौके पर बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक तरुण कुमार तरुण आदि सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...