चंदौली, जुलाई 16 -- चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जिले में कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए मंगलवार को तीन निरीक्षकों और दर्जनभर उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है। साथ ही नए तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। साथ ही क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी है। एसपी ने कंदवा थाना प्रभारी को चकरघट्टा थाने में तैनात कर दिया है। वहीं सकलडीहा थाना प्रभारी हरिनारायण पटेल को शहाबगंज थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं साइबर थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह को प्रभारी मीडिया सेल में तैनात किया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक प्रियंका सिंह को पुलिस लाइन से थाना कंदवा, अर्जुन सिंह को शहाबगंज से थाना चकिया, अतुल कुमार को चकिया से थाना सकलडीहा भेजा गया है। उपनिरीक्षक तरुण कश्यप को दुलहीपुर ...