उन्नाव, मार्च 19 -- उन्नाव, संवाददाता। एसपी ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर बीती देर रात बड़े पैमाने पर फेरबदल किए हैं। औरास इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार मिश्र को हटाकर प्रभारी यूपी 112 की कमान सौंपी है। यातायात प्रभारी निरीक्षक भवन सिंह मौर्य को प्रभारी निरीक्षक थाना औरास, प्रभारी यूपी 112 इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को यातायात की कमान सौंपी गई है। उधर, दरोगा ध्रुव सिंह परिहार को चौकी प्रभारी नेवारना थाना अचलगंज से थाना बांगरमऊ, जितेंद्र पांडे को थाना बांगरमऊ से चौकी प्रभारी नेवारना थाना अचलगंज, दिनेश कुमार को चौकी प्रभारी परियर से चौकी प्रभारी पावा थाना माखी, अनिल कुमार राजपूत को थाना असोहा से चौकी प्रभारी परियर, दरोगा सुभाष चंद्र को चौकी प्रभारी पावा थाना माखी से थाना असोहा, पंकज राज शरद को चौकी प्रभारी गुलरिया थाना मौरावां से चौक...