संतकबीरनगर, जून 18 -- संतकबीरनगर। एसपी संदीप कुमार मीना ने मंगलवार देर शाम चौकी तामेश्वरनाथ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने के लिए संबंधितों को निर्देश दिया। एसपी अचानक तामेश्वरनाथ चौकी पर पहुंच गए तो वहां मौजूद पुलिस कर्मी हडबड़ा गए। एसपी ने चौकी परिसर, आरक्षी बैरक, भोजनालय का निरीक्षण किया। चौकी परिसर की साफ सफाई के लिए निर्देशित किया। क्षेत्र के हीस्ट्रीशीटरों, गुण्डों, गैंगस्टरों आदि अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक व सत्यापन की कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में शान्ति व कानून व्यवस्था स्थापित करने का निर्देश दिया। रात्रि गश्त, संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया। पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान आमजनमानस से शालीनतापूर्वक विनम्र व्यवहार की नसीहत दी। इस दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक...