मोतिहारी, जून 15 -- मधुबन, निज संवाददाता। एसपी स्वर्ण प्रभात ने शुक्रवार की रात मधुबन थाने के लाही-बंजरिया पथ पर शिवहर जिला के डुमरी कटसरी गांव के ट्रैक्टर म्त्रिरी सुभान मंसूरी की गोली मारकर हुई हत्या के घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने घटना में शामिल बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तार करने व घटना के कारणों का उद्भेन करने का नर्दिेश पुलिस अधिकारियों को दिया। इस क्रम में उन्होंने मधुबन थाना में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कहा कि हत्या, लूट, डकैती, पुलिस पर हमला, एनडीपीएम व शराब मामले में लंबित पड़े मामलों का जल्द से जल्द नष्पिादन करें। गश्ती नियमित करें। ताकि आम लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे। वहीं फरार चल रहे अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, लंबित केस का संबंधित अनुसधानकर्ताओं को जल्द से जल्द नष्पिादन करने का आदेश दिया। कहा क...