हाथरस, दिसम्बर 15 -- हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा यातायात टीम के साथ थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली, बस, ट्रकों पर रिफ्लेक्टर लगाए। धुन्ध के मौसम को देखते हुऐ ट्रैक्टर ट्रॉली, एंबुलेंस, ट्रक आदि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रात के समय होने वाले हादसों को रोकने के लिए वाहनों से पुरानी टेप उतार कर नई रिफ्लेक्टर टेप लगायी गयी। उन्होंने कि रिफ्लेक्टर टेप लगाने से वाहनों की सुरक्षा बढ़ती है। रिफ्लेक्टर टेप वाहनों पर लगाने से वे रात में या कम रोशनी में दिखाई देते हैं, जिससे दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलती है। इससे वाहनों की दृश्यता बढ़ती है, जिससे अन्य वाहन चालक उन्हें आसानी से देख सकते हैं। रिफ्लेक्टर टेप लगने से अंधेरे व कम रोशनी में भी दि...