छपरा, अप्रैल 11 -- दहेज, छेड़खानी, घरेलू हिंसा, सोशल मीडिया पर प्रताड़ित होने पर कर सकते हैं शिकायत छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के एसएसपी सारण जिले में पुलिस की ओर से एक नई मुहिम चला रहे है।‌ सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि उनके द्वारा संपूर्ण जिले के थाना क्षेत्र में चलायी गयी"आवाज दो" मुहिम केवल हमारी पीड़ित माताओं, बहनों के लिए ही नहीं उन माताओं, बहनों के लिए भी है जिन्हें अपराधकर्मियों के बुने गए जंजाल मे फंसने से पूर्व जागरूकता या विधिक सहायता के माध्यम से समय रहते सुरक्षित किया जा सके। घटनाओं के प्रति संवेदनशीलता के साथ बेहतर अनुसंधान कर अपहृत बालिकाओं ,युवतियों को बरामद करने का टास्क पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है। युवावस्था में प्रवेश करने के साथ ही बच्चियों को वर्तमान युग के चकाचौंध वाली सोशल मीडिया आकर्षित कर लेती ह...