जहानाबाद, मई 19 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के विभिन्न थाना में केस लंबित रखने वाले तीन थाना अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से संबंधित थाना अध्यक्ष के कार्यों से 15 दिन के लिए वंचित पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक मैग्नू के द्वारा किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरवल सदर थाना मोहम्मद अली साबरी महिला थाना नीलमणि एवं वंशी थाना अध्यक्ष संजीव राय के द्वारा केस लंबित रखा गया था। तीनों थाना अध्यक्ष के केस निष्पादन करने के 15 दिन के लिए थाना अध्यक्ष के कार्य को करने से वंचित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 15 दिन तक अरवल सदर थाना महिला थाना बांसी थाना में अपर थाना अध्यक्ष थाना अध्यक्ष के कार्य देखेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके साथ ही तीनों थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि लंबित केस को बैठकर निष्पादन करने का कार्य करेंगे ताकि ...