बलिया, अप्रैल 11 -- बलिया, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को परेड ग्राउंड में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली। उन्होंने जवानों से दौड़ भी लगवाई। अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की टोली बनवाकर ड्रील कराया। पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए स्वयं के साथ समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवाया। उन्होंने परेड ग्राउण्ड व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया तथा सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने का निर्देश दिया। एसपी ने 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट आदि विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण करके उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित देख-रेख करने का निर्देश दिया। उन्होंने परेड ग्राउण्ड में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही समय पर मानक के अनुसार काम पूरा करने क...