मऊ, नवम्बर 25 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पर जनसुनवाई किया। जनसुनवाई करते हुए एसपी ने दो दर्जन से अधिक मामलों का निस्तारण किया। साथ ही साथ पुलिस कर्मियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए दिशा निर्देश भी जारी किया। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान कुछ समस्याएं राजस्व विभाग से सम्बंधित रहा, जबकि कुछ समस्याएं पुलिस विभाग से रहा। इसमें पुलिस विभाग से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण करते हुए सम्बंधित थानों के थानाध्यक्षों को मौके पर पहुंचकर समस्याओं के निराकरण के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...