सीतामढ़ी, मई 10 -- पुरनहिया। शिवहर पुलिस द्वारा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को अदौरी बाजार पर किया गया। कार्यक्रम में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को मुखिया समीर सौरभ ने बुके देकर स्वागत किया। एसपी ने आम लोगों के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन व मौखिक समस्याओं को सुना। सबसे पहले ग्रामीण दुखन झा ने नल जल में अनियमितता व विजय कुमार सिंह ने विगत चुनाव के दौरान लाइसेंसी गन थाना मे जमा कराने के बाद अब तक रिलीज नहीं किए जाने एवं मध्य विद्यालय के पुराने भवन के नीलामी व उसके राशि का मुद्दा उठाया। प्रेमसागर सिंह ने सड़क का मुद्दा एवं शशि कुमार सिंह व अमरेंद्र कुमार सिंह ने मिट्टी खनन एवं मवेशियों द्वारा फसल बर्बाद करने सहित पेड़ काटने का मुद्दा उठाया। एसपी ने लाइसेंसी गन की जांच कर तुरंत रिलीज करने का निर्देश थाना प्रभा...