भभुआ, दिसम्बर 21 -- पेज तीन की खबर एसपी ने जनता दरबार में समस्याओं की सुनवाई कर किया समाधान जगंल और पहाड़ के चटन को लांधकर गड़के स्टेडियम पहुंचे थे वनवासी भूमि विवाद के अलावा अन्य कई समस्याओं को लेकर आए थे ग्रामीण अधौरा,एक संवाददाता। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने रविवार को अधौरा के गड़के स्टेडियम में जनता दरबार आयोजित कर ग्रामीणो की समस्याओं की सुनकर समाधान किया। जगंल और पहाड़ के चटन को लांधकर बनवासी गड़के स्टेडियम पहुंचे थे। भूमि विवाद के अलावा अन्य कई समस्याओं को लेकर ग्रामीण आए थे। एसपी जनता दरबार में एकत्रित हुए महिला व पुरुषो को अपने पास बुलाकर यह बताया कि आप लोग बेझिझक अपनी समस्या कहिए। आप थाना में जाइए तो डरिए नहीं, अगर कोई थानेदार आप को बैठने ,आप की बात गम्भीरतापूर्वक नहीं सुनने या डाटते हैं तो तुरंत हमसे बताइए। सबसे पहले तो आप लोग आ...