बलरामपुर, नवम्बर 20 -- बलरामपुर, संवाददाता। नगर के फातिमा स्कूल में पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। एसपी विकास कुमार ने छात्र-छात्राओं को बताया कि दो-पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना, शराब पीकर गाड़ी न चलाना, कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनना एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करने के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। एसपी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उचित समय पर इलाज मिलने की समय सीमा को गोल्डन ऑवर कहते हैं। यह समय दुर्घटना के बाद का पहला घंटा होता है। इस दौरान अगर घायल व्यक्ति को तुरंत और ज़रूरी इलाज मिल जाए तो उसके बचने की संभावना बढ़ जाती है। पुलिस अधीक्षक ने छात्र-...