बलिया, सितम्बर 27 -- नवानगर। मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत ज्ञानकुंज एकेडमी बंशी बाजार में शनिवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान एसपी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने छात्राओं को कठिन परिस्थितियों में धैर्य और विवेक से काम लेने की सलाह दी तथा आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाइन 181, 112, 1076, 1090, 102, 108 और 1098 पर तुरंत कॉल करने की जानकारी दी। साथ ही साइबर अपराध से बचाव के उपाय भी बताए। एसपी ने छात्राओं को आत्मरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए उन्हें सतर्क, आत्मनिर्भर और साहसी बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापिका सुधा पांडे, एएसपी दिनेश कुमार शुक्ल, सीओ रजनीश कु...