महाराजगंज, जुलाई 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जन शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर एसपी सोमेन्द्र मीना ने चौक थानाध्यक्ष रामचरण को तत्काल प्रभाव से शनिवार को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमा में सनसनी मच गई। एसपी ने दो टूक में कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण व विवेचना में विधिक प्रक्रियाओं के पालन में लापरवाही किसी भी सूरत में क्षम्य नहीं है। ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई जारी रहेगी। चौक थाना क्षेत्र में जन शिकायतों व आपराधिक मामले में कार्रवाई में ढिलाई की शिकायतें आ रही थीं। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में फंदे से लटकते मिले एक शव के मामले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्ट्रैंगुलेशन यानी गला दबाने से मौत की वजह सामने आने के बाद भी थानाध्यक्ष कार्रवाई में देरी कर रहे थे। मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचने के बाद केस ...