रायबरेली, मई 5 -- रायबरेली,संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया तो वहीं कांस्टेबल का भी स्थानांतरण कर दिया। एसपी की ओर से ताबड़तोड़ किए जा रहे स्थानांतरण से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी डॉ यशवीर सिंह ने प्रशांत द्विवेदी को गुल्लूपुर पुलिस चौकी से चंदापुर थाने का प्रभारी बनाया। वहीं उपेन्द्र सिंह भदौरिया को सिविल लाइन चौकी से गुल्लूपुर पुलिस चौकी। कपिल कुमार को डिघिया पुलिस चौकी से सिविल लाइन, भारत सिंह तोमर को लालगंज से डिघिया, नितिन मालिक को अटौरा पुलिस चौकी से कस्बा लालगंज, सुमित श्योरान को भदोखर से अटौरा चौकी, रवि कुमार चंदापुर थाने में बने रहेंगे। इसके साथ ही कांस्टेबल संतोष कुमार पुलिस लाइन से थाना चंदापुर, रिचा दीक्षित अभियोजन शाखा से शहर कोतवाली, प्रिया राय जगतपुर थ...