आजमगढ़, फरवरी 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार की रात में अपराध समीक्षा की। चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पिकेट गस्त एवं प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने के लिए निर्देशित किये। इसके साथ ही चोरी और नकबजनी की घटनाओ के शत प्रतिशत अनावरण, संपत्ति की बरामदगी के लिए कहा। दो सम्प्रदायों के मध्य घटित छोटी से छोटी घटना का तत्काल संज्ञान लेकर विधिक समाधान जाने के निर्देश दिए। थाना परिसर में खड़े वाहनों का अविलम्ब निस्तारण कराने, थाना परिसरो में नियमित रूप से साफ सफाई कराने, न्यायालय से समंवय स्थापित कर मुकदमो से सम्बन्धित निर्णयिक मालों का निस्तारण कराने, थानों पर आने वाले फरियादिओं की समस्याओं का यथाशीघ्र विधिक निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधी...