अमरोहा, जुलाई 13 -- शुक्रवार से शुरू हुई कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अमरोहा पुलिस स्तर पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। जिले में हाईवे से लेकर कांवड़ियों से जुड़े अन्य मार्गों पर भी विशेष चौकसी बरती जा रही है। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा की कमान खुद एसपी अमित कुमार आनंद ने अपने हाथ में ली है। वह दिन-रात हाईवे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। शनिवार दोपहर भी एसपी ने डिडौली कोतवाली में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का गहनता से निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम से कनेक्ट कांवड़ रुट के कैमरों की लाइव फीड चेक की। रिकार्डिंग सुविधा एवं व्यवस्थापन की समीक्षा की। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह को कांवड़ मार्गों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी सुनिश्चित करने का निर्द...