अमरोहा, अप्रैल 18 -- पुलिस कार्यालय में गुरुवार को एसपी अमित कुमार आंनद ने आरक्षियों की बीट बुक की समीक्षा की। उन्हें बुक बीट प्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए नियमित रूप से अपना भ्रमण बीट बुक दर्ज करने का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि अमरोहा एसपी द्वारा बीट कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में रोजाना पुलिस कार्यालय में प्रत्येक थाने से एक-एक बीट आरक्षी को बुलाकर उनकी बीट बुक चेक की जा रही है। गुरुवार को एसपी अमित कुमार आनंद द्वारा समस्त थानों से आए बीट आरक्षियों की बीट बुक चेक कर उन्हें बीट प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। अपने-अपने बीट क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए जनता से सीधा संवाद बनाए रखने की बात कही। कहा कि ऐसी पारदर्शी और उत्तरदायी कार्यशैली से जनता का पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ेगा। एसपी ने बीट बुक में उत्कृष्ट कार्य...