चंदौली, अगस्त 11 -- चंदौली। जिले में कानून व्यवस्था के साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए एसपी आदित्य लांग्हे ने रविवार को चार निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र के बदलाव कर दिया है। इसमें पुलिस लाइन में तैनात अनिल कुमार पांडेय को अलीनगर थाने पर तैनाती दी है। वहीं अलीनगर थाने पर कार्यरत विनोद कुमार मिश्रा को प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात किया गया है। साथ ही प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ का कारभार संभाल रहे सुरेंद्र कुमार यादव को थाना प्रभारी नौगढ़ बनाया गया है। नौगढ़ थाना प्रभारी रमेश यादव को अपराध शाखा विवेचना सेल में तैनात किया गया है। एसपी ने नए तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। साथ ही क्षेत्र के शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...