नवादा, जनवरी 28 -- रोह, निज प्रतिनिधि नवादा के आरक्षी अधीक्षक अभिनव धीमान ने मंगलवार को रोह थाना क्षेत्र के कोशी गांव से पश्चिम दिशा में स्थित कोठिलाबाद बधार पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीण डॉक्टर अशोक मिस्त्री की बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या वाले स्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने घटनास्थल को बारीकी से देखा और आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी लिया। एसपी ने मृतक के स्वजनों से भी घटना को लेकर पूछताछ किया। साथ ही भरोसा दिया कि पुलिस जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड का उद्भेदन कर लेगी। गौरतलब है कि गोड़ीहारी गांव निवासी 47 वर्षीय ग्रामीण डॉक्टर अशोक मिस्त्री की 22 जनवरी की नृशंस हत्या पश्चात शव के टुकड़े कर उसे जला दिया गया। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब गुरुवार की रात करीब नौ बजे अशोक मिस्त्री कोशी गांव स्थित अपने क्लीनिक को बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे...