बांदा, सितम्बर 1 -- बांदा। संवाददाता एसपी पलाश बंसल ने गिरवां थाने का औचक निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष को क्षेत्र में पैदल पुलिस गश्त करने के निर्देश दिए। महिला संबंधी मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण कराने पर जोर दिया। अभिलेखों एवं रजिस्टरों का अवलोकन कर उन्हें सही तरीके से रखने को कहा। थाना कार्यालय व थाना परिसर की सफाई व व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय, अभिलेख, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया। जैन धर्मावलंबियों ने पूरी आस्था के साथ मंदिर में की पूजा बांदा। छोटी बाजार स्थित जैन चैत्यालय में जैन धर्मावलंबियों ने 10 दिवसीय पर्यूषण पर्व का चौथा दिन सोमवार को उत्तम शौच धर्म के रूप में मनाया। इस मौके पर जैन समाज के लोगों ने मंदिर में पूरी आस्था के साथ विशेष प...