महाराजगंज, जून 21 -- महराजगंज, निज संवाददाता। पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार को एसपी सोमेन्द्र मीना ने पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया की आचार संहिता से अवगत कराया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ड्यूटी के समय या वर्दी में कोई भी पुलिसकर्मी वीडियो या रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करेगा। साथ ही किसी भी गोपनीय दस्तावेज, अभियुक्त या न्यायिक मामले से जुड़ी सामग्री साझा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सोशल मीडिया पॉलिसी के मुख्य बिंदुओं को साझा करते हुए बताया कि ड्यूटी के दौरान व्यक्तिगत सोशल मीडिया उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। वर्दी में किसी प्रकार का लाइव आना, अशोभनीय या भ्रामक पोस्ट करना, विभाग या अधिकारियों के विरुद्ध टिप्पणी करना अनुशासनहीनता माना जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिसक...