बांका, फरवरी 21 -- फुल्लीडुमर । बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बुधवार की दोपहर बाद प्रखंड के खेसर एवं फुल्लीडुमर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी सबसे पहले फुल्लीडुमर थाना पहुंचे। जहां थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। जहां कुछ देर तक थाना अध्यक्ष बबलू कुमार से विधि व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद वह सीधे खेसर थाना पर पहुंचे। दरअसल एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के बांका में पदस्थापन के बाद वह पहली बार फुल्लीडुमर एवं खेसा थाना पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अमरपुर थाने में किसी केस के मामले का पर्यवेक्षण कर लौट रहे थे। जहां खेसर थाना पहुंचते ही थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने सेल्यूट देकर उन्हें सम्मानित किया। जहां से वह थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण के चेंबर में पहुंचे। थानाध्यक्ष को लंबित कांडों...