संभल, नवम्बर 20 -- पंवासा ब्लॉक के खिरनी गांव में बुधवार शाम पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने नवनिर्मित खिरनी पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। यह चौकी थाना कैलादेवी क्षेत्र के अंतर्गत आती है। निरीक्षण के दौरान एसपी ने चौकी परिसर, निर्माण की गुणवत्ता और कार्य की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया। एसपी बिश्नोई ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि चौकी निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों के अनुरूप और समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने साफ कहा कि निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए और जहां आवश्यक हो, तुरंत सुधार कराया जाए। नवनिर्मित खिरनी चौकी के तैयार होने से क्षेत्र में पुलिस की पहुंच और निगरानी क्षमता बढ़ेगी। स्थानीय लोगों का मानना है कि चौकी शुरू ह...