मैनपुरी, जनवरी 11 -- शहर के तिराहे-चौराहे अतिक्रमण की चपेट में हैं। दुकानदारों का तो अतिक्रमण फुटपाथों तक है लेकिन सड़क पर टेंपो और ई रिक्शा चालकों ने अतिक्रमण कर लिया है। झुंड के रूप में खड़े होकर ये तिराहे-चौराहे पर जाम को बढ़ावा देते हैं। बीते वर्ष एसपी ने अभियान चलाकर तिराहों चौराहों से वाहनों को हटवा दिया था। लेकिन अब फिर से वहीं स्थिति पैदा हो गई है। शहर का ईसन नदी पुल तिराहा, क्रिश्चियन तिराहा, भांवत चौराहा, करहल चौराहा पर सवारियों को लेने के चक्कर में ये टेंपो और ई रिक्शा चालक झुंड के रूप में खड़े हो रहे हैं। जिससे तिराहे-चौराहे पर जाम के हालात बने रहते हैं। लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। बीते वर्ष एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर तिराहे, चौराहे से ई रिक्शा, टेंपो, प्राइवेट बसों आदि वाहनो को हटा दिया गया था। तिराहे, चौराह...