देवघर, जून 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम समीक्षा बैठक की, जिसमें क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण और समय पर केस निपटारा सुनिश्चित करने को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में विशेष रूप से साइबर क्राइम, दहेज हत्या, आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामलों, यातायात व्यवस्था और नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि लंबित मामलों का समयबद्ध और प्रभावी निपटारा प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि केस दर्ज होने के बाद उसकी तफ्तीश में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर केस की जांच ईमानदारी और पारदर्शिता से होनी चाहिए ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और अपराधियों को सजा। बैठक में साइबर ...