कन्नौज, नवम्बर 9 -- तिर्वा, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ने रविवार को तिर्वा कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अभिलेखागार, शास्त्रागार, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क समेत कई कक्षों में पहुंचकर निरीक्षण कर जरूरी अभिलेख देखे। इस दौरान एसपी ने कोतवाल व उपनिरीक्षकों के साथ बैठक भी की। निरीक्षण के दौरान एसपी विनोद कुमार ने कहा कि कोतवाली में अपनी शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों कीे शिकायतों को प्रमुखता के साथ सुने। शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही ने बरते। जमीन संबंधित विवादो में राजस्व टीम को साथ लेकर मौके पर जाकर निस्तारित करें। उन्होने कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिए कि महिला हेल्प डेस्क पर 24 घण्टे महिला सिपाहियों की तैनाती रखी जाए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने कम्प्यूटर कक्ष, मेस, आरक्षी बैठक, हवालात समेत...