बहराइच, नवम्बर 20 -- बहराइच, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक आरएन सिंह ने सर्किल नगर के समस्त थानों व साइबर थाना, अपराध शाखा के विवेचकों का अर्दली रूम कर विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा की। आरक्षियों की बीट बुक चेक की गई तथा सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश। बहराइच में सर्किल नगर के थानों कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, दरगाह शरीफ, महिला थाना, साइबर थाना, अपराध शाखा का अर्दली रुम किया गया । अर्दली रुम के दौरान विवेचकों से लंबित विवेचनाओं की स्थिति व कारणों की समीक्षा की गई। अकारण विवेचनाओं को लंबित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए उन्हें निर्देशित किया गया कि विवेचनाओं में वैज्ञानिक पद्धति अपनाकर समयबद्ध निस्तारण किया जाए । महिला अपराधों, विशेषकर घरेलू हिंसा, अपहरण, छेड़छाड़ और बालकों के विरुद्ध अपराधिक मामलों में त्वरित और सख्त का...