कोडरमा, नवम्बर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा के पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में एसपी अनुदीप सिंह ने जिले में छठ महापर्व के शांतिपूर्ण और व्यवस्थित समापन पर सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी। इसके बाद बैठक में विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्रों में लंबित कांडों की समीक्षा की गई। इस दौरान एसपी की ओर से थानेदारों के लिए कोई नया दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के आवासीय व्यवस्था और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी ली। अपने संबोधन में एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि "जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।" उन्होंने स...