बक्सर, मार्च 6 -- अलर्ट पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत कृष्णाब्रह्म थाने का किया गया निरीक्षण कांडों का निष्पादन और वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी का दिया निर्देश कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में बदले सामाजिक फिजाओं के बीच पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य गुरूवार को कृष्णाब्रह्म थाने का निरीक्षण किया। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत देर शाम पहुंचे कप्तान ने करीब एक घंटे तक थाने से संबंधित संचिकाओं व फाइलों को खंगाला। एसपी शुभम आर्य जांच के दौरान गुंडा पंजी, आगंतुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, केस डायरी, वारंट पंजी, इश्तिहार व कुर्की से संबंधित संचिकाओं व फाइलों का अवलोकन किया। उन्होंने लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एक टीम बनाकर करने का निर्देश थानाध्यक्ष नीतीश कुमार को दिया। एसपी ने थाने के प्रतिवेदित क...