सासाराम, जून 18 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। एसपी रौशन कुमार ने गम्हरिया गांव में नाली विवाद में दो पक्षों में गत दिनों हुई हिंसक झड़प की बुधवार को जांच की। घटनास्थल पर पहुंचे व पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। ग्रामीणों को फटकार लगायी व कहा कि जो भी गलती करेगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानून से बड़ा कोई नहीं है। अपराध करने वाले को सजा जरूर मिलेगा। अपराधी पर चाहे किसी की भी छत्रछाया रहेगी, बच नहीं पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...